Posts

Showing posts from 2015

मैं समय हूँ

मैं समय हूँ. मैं तुम्हारी लेता रहूंगा. नाम मेरे अनेक हैं: काल , वक़्त , एज , एरा , टाइम , वगैराह , वगैराह. काम मेरा सिर्फ एक: तुम्हारी लेते रहना. और भैया किसी भी नाम से बुला लो , तुम्हारे लिये तो हमेशा खराब ही रहता हूँ. मसलन कोइ ये पूछ ले की भाईसाब टाइम क्या हो रहा है ? तुम यही बोलते हो की भैया टाइम बहुत ही खराब चल रहा है. मगर कुछ भी हो , there is no reason on earth to name your son, Kaal. (cue: Krrish 3) अंग्रेज़ी के Tense में लोग ऐसे tense हुए हैं कि Past Participle Tense और Present Continuous Tense में उलझ के रह गये हैं. वो तो CBSE ने भाषा के प्रयोग पे ध्यान दिया है नही तो बहुत से बच्चे यही सोचते रहते की कौन हा फोर्मुला लगा के Tense के सवालों को हल करें. ये सास लोग कभी बहु हुआ करती थी. सुंदर , सुशील , नारि शक्ति की प्रतीक , १५ किलो मेक-अप  लगाने वाली , ससुराल में रोज़ प्रतड़ित होने वाली बहु को खूसट , खूंखार , खतरनाक , २५ किलो मेक-अप लगाने और पोते की चाह रखने वाली सास में तब्दिल मैंने ही किया हैं.  एक केयरफ्री , सपनों की उड़ान लेने वाले हट्टे-कट्टे न...

Intolerant !ndia

The recently elected government has appointed Mr. Asahishnu Bandhkar as the Minister for Bans, Protests and Intolerance yesterday. He interacted with media personnel from his plush office at Virodh Bhawan. He says, ‘I am honored to be bestowed with such a responsibility and I promise that I will be more repellent that you can ever imagine.’ Mr. Bandhkar has had an illustrious career in the line of bans and protests. He has been a Magna cum Laude alumni of International School of Religious Intolerance Studies. During his college days, he was credited with organizing 38 mega bandhs, 112 protest marchs, 48 dharanas and 5 instances of show-throw… and this is just in his first year. His professor, Mr. Banedict Spitter fondly remembers that he would always be the first to make provocative statements and vitiate the environment. As his first move after taking the chair, Mr. Bandhkar pelted stones at the wall. When asked about that by mediapersons, he said, ‘Oh sorry…it was just due ...

The Universe that is Indian Roads

Catering to a vast demography is never easy. And hence, what the Indian roads have achieved is mean feat. It has an impressive track record and can proudly boast about having a flavor to satiate every single individual’s taste buds. For the archeologists, there are ancient ruins. The once-been roads of many-a-cities can be discovered and carbon-dated to realize that Indians had asphalt roads way before anyone else did. It is altogether a different matter that the said road was laid just before the onset of the last monsoon. For the astronomers, it is big playground. In addition to the Great Wall of China, the other man-made thing that is visible from the space is the series of craters…err, potholes on Indian roads. Massive and full of life-forms, that can be a good breeding ground for young astronomers starting out. According to unconfirmed sources, few of these craters are also inhabited by specimens of the Homo sapiens species in large numbers. Some of these craters stretch ...

ये वक़्त भी गुज़र जाएगा

कभी खुद से , कभी खुदी से लड़ कर झगड़ कर , किस्मत से थक-हार कर बैठ जाना , सो लेना , थोड़ा रो लेना पर ज़हन में फिर उम्मीद के बीज बो लेना मगर हारना मत , ज़िंदगी की लड़ाई तू जीत जाएगा सब्र रख , के ये वक़्त भी गुज़र जाएगा होनी को तुम रोक नही सकते मगर होनी भी तुम्हे कहां रोक सकती है हार के बाद मिली जीत और ज़्यादा महकती है घनी-काली रात के बाद एक उज्ज्वल दोपहर आएगा घबरा मत , के ये वक़्त भी गुज़र जएगा जो हालात लगते आज बुरे हैं , शायद वो कल अच्छे लगेंगे अपने वीरान बगिया में भी गुल खिलने लगेंगे नतमस्तक लोगों से नही , चारों ओर दिग्विजय से नही जीत तेरी तब है , जब तू  ‘ मैं ’ से जीत जाएगा कर्म कर , के ये वक़्त भी गुज़र जाएगा अगर चुनौती मिली है तो सर उठा अपना पथ प्रशस्त कर बवंडरों के थपेड़े झेल सके ऐसा चित्त को सशक्त कर विजयी होकर तु खुद एक नया सहर लाएगा मुस्कुरा , के ये वक़्त भी गुज़र जाएगा

लातों के भूत बातों से नहीं मानते

सुर्ख आँखे , पैने पंजे , सोच सड़ी शिकार तलाशते ये भेड़िये समाज के शर्मसार इंसानियत , रोती औरत , देखे खड़ी नपुंसक जनता इस राम-राज्य के नारी के छाती से लाज का आँचल तानते लातों के भूत बातों से नहीं मानते वो चौमिन खा रही थी छोटे कपड़े पहन संकट बुला रही थी वो लड़कों के साथ हंस-गा रही थी वो पनघट से पानी ला रही थी ये भेड़िये उमर सात या सत्तर नहीं जानते लातों के भूत बातों से नहीं मानते समाज के ठेकेदारों के रहम-ओ-करम पर रहना परिवार की इज़्ज़त की खातिर बहुत कुछ सहना भेड़िये जंगल ही नही , परिवार मे भी हैं मिल जाते इस वाहियात बागीचे मे गुल नही हैं खिल पातें आपके साथ हैं ये रहते आस्तीन के सांप से ये लातों के भूत बातों से नही मानते कभी गाँव-कभी शहर , हो रात या दोपहर विचारों में दौड़ती भूखी-नंगी एक वहशी लहर नवरात्री में देवी के नाम का उपवास करते उसके बाद उसके मान का उपहास करते रुकेंगे ये सिर्फ तुम्हारे हुँकार-गान से क्योंकि ये लातों के भूत बातों से नहीं   मानते घटिया गानों और बातों का विरोध करो जो इनसे तुम्हारा अपमान करे , तुम उनका प्रतिरोध करो तामसिक प्रव...

यंगिस्तान

राजनीती की उठा-पटक में फिल्मों की चटक-मटक में रोडीज़ और अर्नब की चिल्ल-पों में रैट रेस के रेडी-स्टेडी-गो में यंगिस्तान हर वक़्त भाग रहा है जागते हुए सो और सोते हुए जाग रहा है अम्मा के दुलार में बाउजी के मार में BMW के कार में गोरिया के प्यार में यंगिस्तान सपनो की दुनिया में होता है लड़का ये मोबाइल लेके सोता है ट्यूशन के पढाई के चक्कर में पडोसी के उधार की शक्कर में Innocent से धक्के की माफ़ी में उसके बाद CCD की कॉफ़ी में नौजवान सो-कॉल्ड लव में खो रहा है चार दिन बाद ब्रेक-अप में रो रहा है फेसबुक के वाल पे ट्विटर के बवाल पे शेयर के केयर में अफ़्रीकी बच्चों के सवाल पे यंगिस्तान अपना फ़र्ज़ निभा रहा है लाइक कर इंसानियत का क़र्ज़ चुका रहा है सोशल मीडिया के आउटरेज में मारुती के माइलेज में KFC के नॉन-वेज में ब्रांडेड सामान के क्रेज में चरित्र हल्का हो रहा है भविष्य कल का सो रहा है जॉब की नाइन टू नाइन में ठंडी बियर और रेड वाइन में डिस्को की लाइन में लेट पेमेंट की फाइन में इंसान मशीन बन रहा है खोखले दिखावे में सन रहा है बॉलीवुड के खानो में हनी सिंह क...

रोमियो का फेल्ड प्यार

पड़ोस में आज एक प्यारी सी लड़की आई है मुश्किल ये है की उसके साथ उसकी खूसट माई है मैं गया उनको तबादले की बधाई देने वो लगी मेरा इंटरव्यू लेने कौन हो? क्या करते हो? क्या काम है? मैंने बोला, "मैकेनिकल इंजीनियर हूँ, रोमियो मेरा नाम है।" ओह! नाम से आशिक़ और काम से मैकेनिक। वाह क्या जोड़ी है शादी हो गयी क्या? कब चढ़नी तुम्हे घोड़ी है? मैं शर्मा के लाल होकर बोला, "आंटी जब आप चाहो; आपका आशीर्वाद मिल जाये बस दुआ करो की आपके कारण मेरी शेरवानी सिल जाये" ये कहकर मैंने प्यार भरी निगाहों से उनकी बेटी को देखा नाम पूछा तो उसने अपने मीठे आवाज़ में बताया- सुलेखा बस हमारा इश्क़ रंग चढ़ने लगा उधर शायद आंटी का ब्लड प्रेशर बढ़ने लगा "सुलेखा बेटी, अंदर जाओ" उन्होंने चिल्लाया मैं जब उनकी तरफ मुड़ा तो केजरीवाल का हथियार मुझसे टकराया दे दना-दन, दे दना-दन, रुई की तरह उन्होंने मुझे धूना फिर तंदूरी चिकन के माफ़िक अपनी खरी-खोटी बातों में मुझे भूना मैं सरपट- सरपट भागा जैसे आंधी आई है काली का अवतार मेरे भावी-ससुर की लुगाई है हल्दी का दूध और पेनकिलर के हेल्प से मैं ये त...

It’s a Dog’s life

I am Tommy. This is my story. I used to be a cold-blooded vicious individual, proudly bringing respect to my family lineage. I am a hired gun. A mercenary. I was trained with selected individuals, hailing from different bloodlines and colour and nativity in a specialized facility, known only to a few as The Kennel. I was taught from an early age to master the art of strategic warfare and paw-to-paw combat. I gained mastery in using my senses and different body parts to achieve my aim. We used to do precise jumps from hoops, learn the scents of different explosives and narcotics and learning how to perform search and rescue missions. It was a cold, December night when the Kapoors came to the facility seeking a professional’s assistance in safeguarding their house. They were a normal upper middle class family with a kid named, Rohan. The day I entered their household I met every member and the staff of the client and did a recce of the entire place sniffing and looking for plac...

What if Religion and Education changed places in India?

With religion getting much more attention than needed and education getting way less than it deserves, India is a funny place to be in these times. However, it makes an interesting study as to what would have happened if the yin and yang of logic and divine would change their place. Moral Science would become more of science and Vedic Mathematics would encapsulate less of Mathematics than the Vedas. In that alternate universe, the child is born in the family of Maths or Geography. However, if he wishes the Constitution allows him full right to adopt Accounts or Sanskrit as his faith. And at the same time, he is taught all the tenets of Hinduism, Islam, Christianity and so on in his school and when he grows up, he chooses which religion he would major in. He even has the option to take up another religion has his minor! The best of both worlds, which though far-fetched, actually gives us a nice thing to think upon. Can one actually follow two or more religions? It would open u...