रोमियो का फेल्ड प्यार
पड़ोस में आज एक प्यारी सी लड़की आई है
मुश्किल ये है की उसके साथ उसकी खूसट माई है
मैं गया उनको तबादले की बधाई देने
वो लगी मेरा इंटरव्यू लेने
मुश्किल ये है की उसके साथ उसकी खूसट माई है
मैं गया उनको तबादले की बधाई देने
वो लगी मेरा इंटरव्यू लेने
कौन हो? क्या करते हो? क्या काम है?
मैंने बोला, "मैकेनिकल इंजीनियर हूँ, रोमियो मेरा नाम है।"
ओह! नाम से आशिक़ और काम से मैकेनिक। वाह क्या जोड़ी है
शादी हो गयी क्या? कब चढ़नी तुम्हे घोड़ी है?
मैंने बोला, "मैकेनिकल इंजीनियर हूँ, रोमियो मेरा नाम है।"
ओह! नाम से आशिक़ और काम से मैकेनिक। वाह क्या जोड़ी है
शादी हो गयी क्या? कब चढ़नी तुम्हे घोड़ी है?
मैं शर्मा के लाल होकर बोला, "आंटी जब आप चाहो; आपका आशीर्वाद मिल जाये
बस दुआ करो की आपके कारण मेरी शेरवानी सिल जाये"
ये कहकर मैंने प्यार भरी निगाहों से उनकी बेटी को देखा
नाम पूछा तो उसने अपने मीठे आवाज़ में बताया- सुलेखा
बस हमारा इश्क़ रंग चढ़ने लगा
उधर शायद आंटी का ब्लड प्रेशर बढ़ने लगा
"सुलेखा बेटी, अंदर जाओ" उन्होंने चिल्लाया
मैं जब उनकी तरफ मुड़ा तो केजरीवाल का हथियार मुझसे टकराया
दे दना-दन, दे दना-दन, रुई की तरह उन्होंने मुझे धूना
फिर तंदूरी चिकन के माफ़िक अपनी खरी-खोटी बातों में मुझे भूना
मैं सरपट- सरपट भागा जैसे आंधी आई है
काली का अवतार मेरे भावी-ससुर की लुगाई है
हल्दी का दूध और पेनकिलर के हेल्प से मैं ये तूफ़ान सह गया
और इसी तरह एक बार फिर मेरा प्यार परवान चढ़ते-चढ़ते रह गया
This was hilarious. :D
ReplyDeleteAnd very well written. You have a way with words which makes it enjoyable for the reader.
Do write more.