बॉयफ्रेंड उत्पीड़न
वो
एक भयावह कालरात्रि, जिसमे तुम्हें नींद ना आए
जब
तरह-तरह के प्रश्न तुम्हारे मानस पटल को छू जाए
तुमको
नींद ना आती हो, और तारे गिनना मुझे पड़ जाए
जानू
बेबी को अगले दिन चाहे ऑफिस में सोना पड़ जाए
तुम्हे करनी हैं हज़ार बातें
जिसकी मुझे है चाह नही
परंतु
परिणाम मैं जानता हुँ, अतः इस विडम्बना की भी राह नही
मैं
क्या खाया यह जान के तुम्हारा पेट भर जाएगा
लेकिन
तुम्हे भूखा सोता देख क्या ससुर मेरा सो पाएगा?
वैलेंटाइंस वीक के महापर्व पर
तुमको खुश करना मेरा धरम है
सातों
दिन पर सात अजूबे लाना मेरा करम है
नमो
छोड़ो, भक्त तो तुम्हारा ये परम है
दो हज़ार का टेड्डी है ये, होप मालकिन का मिज़ाज नरम है
ट्युनिशिया कि जीडीपी जितना
खर्च मुझसे करवाती हो
सिर्फ
मिस्ड कॉल देती हो, लेकिन मोबाइल का बिल भी भरवाती
हो
बेबी
बेबी करके मेरी सैलरी जो खाती जाती हो
बड़ा
धमाका करने वाली इतने छोटे पैकेट मे कैसे आती हो?
मेरी एक-एक गलती को गिन-गिन के
याद कराती हो
खुद
की गलतियों पर लेकिन तुम गजिनी बन जाती हो
‘वी नीड टु टॉक’ बोल के दिल जो मेरा दहलाती हो
गिल्ट
ट्रिप की सैर करा के जाने क्या तुम पाती हो
मूड स्विंग्स के मारे कभी सर मेरा
फोड़ जाती हो
और
अगले ही पल नैनों के बाणों से मुझे बड़ा लुभाती हो
कभी
पूरब, कभी पच्छिम, तो कभी दक्षिण को जाती हो
केजरीवाल
की भक्त हो क्या? पता नही आखिर क्या चाहती हो!
खैर, गिले-शिकवे भूल दिल साफ भी कर लो
इस
कविता के लिए मुझे माफ भी कर दो
अरसा
हो गया देखे हंसी तुम्हारी
इसे
मज़ाक समझ थोड़ा सा लाफ ही कर दो
पिडित जान पङते हो 😉
ReplyDeleteI agree with divya..:p
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteI was vacillating between whether to be amused or angry. Fortunately for you the former carried the day. :p
ReplyDeletePoor tortured boyfriend...!!! You forgot the bike ride part.
Quite comic I must say. And just for the record, even girls face such उत्पीड़न।
Hakuna matata... for the rest of your days... It our problem free philosophy.... Hakuna matata
ReplyDeleteie) till u get married
Hakuna matata... for the rest of your days... It our problem free philosophy.... Hakuna matata
ReplyDeleteie) till u get married