यंगिस्तान
राजनीती की उठा-पटक में फिल्मों की चटक-मटक में रोडीज़ और अर्नब की चिल्ल-पों में रैट रेस के रेडी-स्टेडी-गो में यंगिस्तान हर वक़्त भाग रहा है जागते हुए सो और सोते हुए जाग रहा है अम्मा के दुलार में बाउजी के मार में BMW के कार में गोरिया के प्यार में यंगिस्तान सपनो की दुनिया में होता है लड़का ये मोबाइल लेके सोता है ट्यूशन के पढाई के चक्कर में पडोसी के उधार की शक्कर में Innocent से धक्के की माफ़ी में उसके बाद CCD की कॉफ़ी में नौजवान सो-कॉल्ड लव में खो रहा है चार दिन बाद ब्रेक-अप में रो रहा है फेसबुक के वाल पे ट्विटर के बवाल पे शेयर के केयर में अफ़्रीकी बच्चों के सवाल पे यंगिस्तान अपना फ़र्ज़ निभा रहा है लाइक कर इंसानियत का क़र्ज़ चुका रहा है सोशल मीडिया के आउटरेज में मारुती के माइलेज में KFC के नॉन-वेज में ब्रांडेड सामान के क्रेज में चरित्र हल्का हो रहा है भविष्य कल का सो रहा है जॉब की नाइन टू नाइन में ठंडी बियर और रेड वाइन में डिस्को की लाइन में लेट पेमेंट की फाइन में इंसान मशीन बन रहा है खोखले दिखावे में सन रहा है बॉलीवुड के खानो में हनी सिंह क...