Posts

Showing posts from December, 2021

दूसरा कर्ण

निर्वस्त्र, निरस्त्र खड़ा मैं रण में क्या ऐसा युद्ध स्वीकार्य धर्म में? वासुदेव, तुम कहो तो ये भी मान्य छला गया हूँ हर पल इस जन्म में इस जग में मेरा उपहास हुआ मेरे मान का ह्रास हुआ कुमारों की प्रतियोगिता में मेरे योग्यता पर अविश्वास हुआ गुरु ने भी समझा ना समान पार्थ हुआ सबका अमान सूत होना मेरा दोष हुआ क्या ना पुरुषार्थ देखा, ना वर्तमान तप से सींचा मैंने अपना बल फिर भी अपमान पिया जैसे हलाहल दुर्योधन ने अपनाया मुझे जब छिन गया था ममता का आँचल सब पूछे मुझसे पहचान मेरा मेरी भुजाएं ही हैं अभिमान मेरा कौन्तेय से ना कम कौशल में महाभारत रहेगा प्रमाण मेरा नियति ने भी क्या व्यूह रचा प्रथम पांडव भी बना प्रजा माता भी आई हृदय से लगाने तब जब महासमर का बिगुल बजा राधेय, तुम हंसी कर जाते हो अब तुम धर्म याद दिलाते हो पहले रखा धर्म देहरी के बाहर फिर अब क्यों विधि से कतराते हो? दोष नही तुम्हारा सूत होना है पर इस बात पर कुंठित होना है ध्यान इस पर नही कि क्या मिला पर जो ना मिला उस पर रोना है मित्र भी हुए तुम बहुत विशिष्ट दुर्योधन के हुए अति घनिष्ठ यह नही की उसे सन्मार्ग पर लाओ पापों में हुए समान लिप्त शकुनि, ...

Screaming My Name

What I started as And what I became Fighting me for myself I am screaming my name There's maybe someone else Who has taken my place Am calling out to him Screaming my name In the mirror, there's a face Whose name I misplace Lost within him, maybe I am there Calling myself I am screaming my name Bound up in chains Broken and in pain Asking for salvation I am screaming my name For long I have played this game Chasing after my bane Maybe it's just me I am screaming my name I can't play this game, born again I refuse to be tamed But they are baying for my blood They are screaming my name I have to rise above them I have to break the chains I stand alone in the Colosseum Everyone's screaming my name