मैं समय हूँ
मैं समय हूँ. मैं तुम्हारी लेता रहूंगा. नाम मेरे अनेक हैं: काल , वक़्त , एज , एरा , टाइम , वगैराह , वगैराह. काम मेरा सिर्फ एक: तुम्हारी लेते रहना. और भैया किसी भी नाम से बुला लो , तुम्हारे लिये तो हमेशा खराब ही रहता हूँ. मसलन कोइ ये पूछ ले की भाईसाब टाइम क्या हो रहा है ? तुम यही बोलते हो की भैया टाइम बहुत ही खराब चल रहा है. मगर कुछ भी हो , there is no reason on earth to name your son, Kaal. (cue: Krrish 3) अंग्रेज़ी के Tense में लोग ऐसे tense हुए हैं कि Past Participle Tense और Present Continuous Tense में उलझ के रह गये हैं. वो तो CBSE ने भाषा के प्रयोग पे ध्यान दिया है नही तो बहुत से बच्चे यही सोचते रहते की कौन हा फोर्मुला लगा के Tense के सवालों को हल करें. ये सास लोग कभी बहु हुआ करती थी. सुंदर , सुशील , नारि शक्ति की प्रतीक , १५ किलो मेक-अप लगाने वाली , ससुराल में रोज़ प्रतड़ित होने वाली बहु को खूसट , खूंखार , खतरनाक , २५ किलो मेक-अप लगाने और पोते की चाह रखने वाली सास में तब्दिल मैंने ही किया हैं. एक केयरफ्री , सपनों की उड़ान लेने वाले हट्टे-कट्टे न...