Posts

Showing posts from October, 2014

अकेले रह कर सीखा है मैंने

अकेले रह कर सीखा है मैंने खामोशी से बातें करना एक दोस्त है मिला जो सुनता है मेरी कहनियाँ एक दोस्त है मिला जो समझता दिलों कि रवानियाँ ये खामोशी भी कुछ बोलती नही , चुप-चाप रहती है उसकी आवाज़ सुनने की दिल मे आस रहती है उसके मन की ख्वाहीश ये चुप्पी बयां करती है उसको छूने पे रोक ये हया करती है मगर उसके साथ बिताए लम्हें हमेशा खास रहती हैं खामोशी हमेशा इस दिल के पास रहती है अकेले रह कर सीखा है मैंने आइने से बातें करना एक चेहरा है पहचाना सा , कुछ जज़्बात हैं जाने से एहसास , मगर , अलग सा है , यादें हैं कुछ अंजाने से आइना कभी झूठ बोलती नही , सिर्फ सच सुनाती है अकेले होने का एहसास बहुत खूब दिलाती है एक चेहरा ढूंढता हुं उसकी गहरायियों में , आज-कल जो दिखता नही कुछ लम्हें  मांगता  हुं   उससे , जो बाज़ारों में बिकता नही लेकिन ये कहती है कि खोज लुं मैं खुद को इसमे पा लुं सब कुछ ज़िंदगी मे , खो कर खुद को इसमे अकेले रह कर सीखा है मैंने मौजों मे रहना अकेले रह कर सीखा है मैंने खुद से जीतना , खुद से जीतना और खुद को जीतना अ...

The Big Bang Theory

What do you do when you don’t have a life? You get cooped up in your room with books and increase your knowledge… or watch others do it. You either become a genius or laugh at the genius’ awkwardness at conforming to the social protocols and burning inside with jealousy at the size of their cranium. Like the Gift of God to humanity, Mr. Cooper, and his friends or associates as he would like us to refer to them as and us sitting in front of the idiot box increasing our idiocy when we could have proved The Big Bang Theory. As I was following up the series, I realized every character has his own idiosyncrasy which lends color to this show. People, like me, try to relate to a character that they think resembles them in the real life. However, I found that even though every character has his set of individuality; based on the circumstances one faces, one shows traits of all the four characters at one point of time or the other. These traits are nothing less than some amazing powers. N...